Bokaro: शुक्रवार को उपायुक्त (DC) अजय नाथ झा ने बिजली आपूर्ति को लेकर अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक किसी भी हालत में बिजली आपूर्ति बाधित (शटडाउन) नहीं की जाएगी। इस दौरान केवल लोडसेटिंग लागू होगी, ताकि संतुलन बना रहे और पूरे क्षेत्र में लगातार बिजली मिलती रहे।
घरेलू और व्यावसायिक जरूरतों को प्राथमिकता
उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय घरेलू कार्य, पढ़ाई, छोटे व्यवसाय, बाजार और अन्य जरूरी गतिविधियों को ध्यान में रखकर लिया गया है। शाम से रात तक का समय आमजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, इसलिए बिजली कटौती से जीवन अस्त-व्यस्त नहीं होना चाहिए।

अभियंताओं को सख्त आदेश
उन्होंने कार्यपालक अभियंता, चास–तेनुघाट ( Chas & Tenughat) विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया कि इस व्यवस्था का शत-प्रतिशत पालन हो। किसी भी तरह की लापरवाही या शटडाउन बर्दाश्त नहीं होगा। यदि तकनीकी समस्या आती है तो तुरंत समाधान कर उपभोक्ताओं को राहत दी जाए।
निगरानी और ऊर्जा बचत की अपील
डीसी ने कहा कि विभागीय पदाधिकारी और अभियंता बिजली आपूर्ति की नियमित निगरानी करें और उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि इस दौरान अनावश्यक उपकरणों का प्रयोग न करें और ऊर्जा बचत में विभाग का सहयोग करें।
