Bokaro: चिन्मय विद्यालय, बोकारो में नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। रास डांडिया नृत्य में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह की शुरुआत माँ दुर्गा की पूजा और आरती से हुई। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा, और उपप्राचार्य नरमेंद्र कुमार समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने माँ दुर्गा की आरती की और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के लिए सुख, शांति, और उन्नति की कामना की।
प्राचार्य का संदेश: नारी शक्ति ही सबसे बड़ा सत्य
प्राचार्य सूरज शर्मा ने माँ दुर्गा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि माँ नारी की शक्ति ही सबसे बड़ी सत्य है, जो जीवन से कष्टों को दूर करती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राइमरी, प्री-प्राइमरी, और सीनियर विंग द्वारा माँ दुर्गा के नौ रूपों को दर्शाया गया।
शानदार नृत्य से रास डांडिया महोत्सव की धूम
समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने रास डांडिया नृत्य में भाग लेकर आयोजन को और भी विशेष बनाया। सभी ने पूरे जोश और उल्लास के साथ डांडिया नृत्य का आनंद लिया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x