Covid-19 Hindi News

Bokaro: एक बार फिर पांव पसारने लगा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर इतनी हुई


Bokaro: ज़िले में कोरोना के मरीज फिर मिलने लगे है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों कि संख्या बढ़ कर 16 हो गई. जिसमे छह लोग अस्पताल में एडमिट है. पॉजिटिव मरीजों में पांच बच्चे भी है. हाल के आंकड़ों पर गौर करें तो संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.

बताया जा रहा है बोकारो में मिलने वाले अधिकतर कोरोना के मरीज शहरी इलाके के है. वही रांची में कोरोना के सोमवार को 23 पॉजिटिव मरीज मिलें है और एक की मौत हो गई है. इसके बाद रांची प्रसाशन रेस हो गया है. रांची में कुल कोरोना के 112 पोस्टिव मरीज है.

बोकारो के सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि एक बार फिर कोरोना के मरीज मिलने लगे है. लोग हो रहे लापरवाह, इस कारण बढ़ रहा है संक्रमण. हमलोगो टेस्टिंग बढ़ाने और लोगो से कोवीड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील कर रहे है.

बताया जा रहा है कि बहुत लोगो में कोरोना के लक्षण पाएं जा रहे है. पर वह जाँच नहीं करवा रहे है. अगर ठीक से जाँच हो तो बोकारो में पॉजिटिव मरीजों कि संख्या काफी होगी. फिलहाल बोकारो में कोवीड की 450 करीब टेस्टिंग हर रोज हो रही है. जिसे अब बढ़ाया जायेगा. जिले में अबतक कुल 23540 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलें है.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!