Bokaro: बेरमो थाना क्षेत्र के रामविलास हाई स्कूल के पास सोमवार की सुबह एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो पर सवार नावाडीह के आहारडीह निवासी शिवनंदन साव की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने आकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उनको रोते देख स्थानीय लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने में हुआ है।