Education Hindi News

Bokaro: कल सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रखने का आदेश


Bokaro: जिला शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी, नीलाम अलीन टोप्पो ने कहा कि विभाग के तरफ से सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट को मैसेज कर सूचित करते हुए सोमवार को स्कूल बंद रखने को कहा गया है. (See Notification below)

टोप्पो ने बताया कि सचिवालय से यह आदेश सभी ज़िलों के DEO और DSE को भेजा गया है. स्कूली शिक्षा सचिव झारखण्ड, राजेश शर्मा ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. देशभर में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध में कल सोमवार 20 जून को कुछ संगठनों के द्वारा भारत बंद की सूचना है. भारत बंद की घोषणा के मद्देनज़र ऐहतियातन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

The message sent by education secretary to DEO’s read – “In view of the “Band” called by certain organizations tomorrow, it is instructed that all government as well as private school shall remain closed tomorrow. Plz make sure that this message is conveyed to all concerened, especially to the authorities of private schools, where students come by bus”. Notification below:

भारत बंद को लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील जगहों पर फाॅर्स की तैनाती की गई है. जिला प्रसाशन अलर्ट है. पुरे रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. Video :

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!