Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में डीईओ सह डीसी ने रूटचार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, वेनरेबल एंड क्रिटिकल बूथ मैपिंग, एएमएफ से सम्बन्धित प्रतिवेदन समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर विभागीय दिशा- निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिया। ताकि चुनाव में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव को सकुशल, निष्पक्षता के साथ कराने में अपना योगदान दे।
उन्होंने जिले के सभी बूथों की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के जिला स्तरीय पदाधिकारियो सहित प्रखंड स्तरीय को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलग अलग प्रखंडों में जाकर बूथों पर मूलभूत सुविधाएं देखने को कहा। ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
उपायुक्त ने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत जिले में बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केंद्र जहां दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे, वहा पर व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जाय। साथ ही जिले में महिला संचालित मतदान केन्द्रों का चयन कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के का भी निर्देश दिया। वहीं,संबंधित पदाधिकारी को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाने एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर संचालित करने का निर्देश दिया।
डीईओ -सह- डीसी ने आगे कहा कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दायित्व संबंधित अधिकारियों को है किंतु सभी र्ऑफिसर स्वयं निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें । उन्होंने सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर वाहन जांच हेतु केंद्र स्थापित करने, सभी पीडब्ल्यूडी चिन्हितीकरण की संख्या बढ़ाने, एनडीएल के डेटाबेस के तहत सभी आर्म्स धारकों को नोटिस देने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की संख्या बढ़ाने का सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पूज्य प्रकाश, डीएफओ रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवकर, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।