Hindi News

Bokaro: जुमे की नमाज के बाद हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन, संवेदनशील इलाको में पुलिस की तैनाती, सोशल मीडिया पर नजर


Bokaro: पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर मुस्लिम समाज लगातार बीजेपी प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के खिलाफ पुरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद रांची में जमकर हंगामा हुआ. स्तिथि को देखते हुए बोकारो प्रसाशन भी अलर्ट हो गया है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. प्रसाशन ने शांति बनाये रखने की अपील की है.

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस जवानो की तैनाती कर दी गई है. डीसी ने कहा है कि आमजन विधि व्यवस्था बनाये रखे, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी रूप में लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने वाले को बक्शा नहीं जायेगा. पुलिस चौकस होकर शहर के गतिविधयों पर नजर रख रही है.

इसी क्रम में बोकारो के भर्रा बस्ती में भी हजारों की तादाद में शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने जुलूस निकालकर नूपुर शर्मा समेत कई आपत्तिजनक बयान देने वाले प्रवक्ताओं का पुतला दहन किया. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.

जुलूस की शक्ल में सैकड़ों लोगों ने भर्रा और गौश नगर में पैदल मार्च निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया. भारत सरकार से यही मांग की कि इस तरह की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले हर जाति धर्म के व्यक्तियों पर कार्रवाई हो.

मुस्लिम समाज के लोगो ने कहा कि टीवी डिबेट पर धार्मिक डिबेट से परहेज किया जाए खास करके मुस्लिम समाज इस टिप्पणी से बहुत नाराज हैं और इसका असर देश समेत विदेशों में भी देखा जा रहा है मौके पर बच्चे नौजवानों समेत बड़े बुजुर्ग सभी लोग मौजूद रहे जिसमें मंटू चिश्ती, गुलाम जिलानी, अब्दुल रौफ, शाहिद, अयूब, नसीम, रईस, सलीम, पिंटू, बोबी, रेमो समेत भर्रा के हजारों लोग मौजूद थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!