Bokaro (Jainamoad): जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र में खुटरी ठाकुर टांड़ के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक की गर्दन में गंभीर चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया।
मृतक और घायल आपस में जीजा-साला हैं और दोनों दांतू गांव के रहने वाले हैं। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पिकअप वैन के फरार चालक की तलाश की जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान दांतू गांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x