Bokaro: बोकारो जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान 4 अगस्त 2024 की रात 10 बजे से 5 अगस्त 2024 की सुबह 7 बजे तक चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने लंबित काण्डों में वांछित और वारंटियों के खिलाफ छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया। सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी ने निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार छापेमारी की और वांछित अभियुक्तों को पकड़ा।
इस अभियान में कुल 47 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इससे पहले भी, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार समकालीन अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें अवैध शराब, मादक पदार्थों और गैर-कानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा गैर-जमानती वारंटों, स्थायी वारंटियों और फिरारियों के खिलाफ भी सघन छापेमारी की जा रही है। बोकारो पुलिस ने अपराध की गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी हुई है।