Bokaro: सैकड़ो के तादाद में पुरुष और महिलाओ ने शहर के जोशी कालोनी गेट नंबर-तीन से लेकर सेक्टर-नौ बसंती मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी 18 दिन से गुमशुदा युवक को तलाशने में पुलिस द्वारा बरती जा रही स्थिलता को लेकर दुखी थे। बताया जा रहा है कि बीते 14 अक्टूबर से लापता तीस वर्षीय राहुल कुमार कर्मकार को लेकर पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।
स्वजनों ने कैंडल मार्च निकाल राहुल की बरामदगी की गुहार लगाई। बता दें कि राहुल का मोबाइल बंद मिल रहा है। उसके गायब करने का आरोप सिटी थाना इलाके के दुग्गल गेट हार्टिंग कालोनी निवासी राजेश तुरी पर लगा है। राजेश भी लापता है और उसका मोबाइल भी लगातार बंद मिल रहा है। पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से दोनों को खोजने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
सेक्टर-नौ जोशी कालोनी गेट नंबर तीन के पास रहने वाले राहुल की मां मालती देवी ने पुलिस को बताया है कि उनका छोटा बेटा दिव्यांग है। छोटे बेटे को सरकारी सहायता के तहत स्कूटी मिली है। दिव्यांग पुत्र सेक्टर-चार में काम करने जाता है। उनका बड़ा बेटा राहुल प्रतिदिन उसे छोड़ने जाता था। घटना के दिन वह अपने छोटे भाई को फोन कर बताया कि वह हार्टिंग कालोनी निवासी राजेश के साथ है। वह उसे लेने नहीं आएगा।
इधर, पुलिस इस मामले में न तो युवक को खोज पा रही है और न हीं अपहरण या फिर अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी लिखकर जांच ही कर रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह ने राहुल की बरामदगी में पुलिसिया कार्यप्रणाली की निंदा की। कहा कि 18 दिन बाद भी पुलिस राहुल को खोज नहीं सकी। जनता का विश्वास पुलिस के ऊपर से उठ रहा है। इस अवसर पर ओमप्रकाश, चंदन यादव, दिनेश कुमार, अशोक सिंह, प्रभात कर्मकार, संतोष कर्मकार, राजेश कुमार भारती आदि थे।