Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 20 एवं 25 मई 2024 को चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर तथा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। इससे संबंधित जिले के मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों, झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि सुरक्षा बलों ने आज मंगलवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर 05 सुविधा केन्द्र क्रमशः प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/सी, प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/D, कॉम्प-2 स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र, सेक्टर-12, तथा बीएमपी बोकारो में स्थापित किया गया है। जहां मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों नें पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
पांच स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं (शेड/शीतल पेय/पंखा/रौशनी आदि) की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। 05 केंद्रों पर कुल 1178 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए। आज चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 63 मतदाता, कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 67 मतदाता, गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 446 मतदाता, धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 536, रांची संसदीय क्षेत्र के लिए कुल शून्य, जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल शून्य एवं हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 66 मतदाताओं ने मतदान किया।