Hindi News

चुनाव में भड़काऊ संदेश व बाधा पहुंचाने वाले की अब खैर नहीं, बोकारो पुलिस ने कसी कमर


Bokaro: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष पूर्ण और बिना व्यवधान के करने के लिए बोकारो पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। निगरानी और शिकायत के लिए बोकारो पुलिस के द्वारा मोबाइल नंबर 8986660333 जारी किया गया है।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर बोकारो जिला में स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए एसएमएस का दुरुपयोग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी एवं शिकायत के लिए 8986660333 मोबाइल नंबर निर्धारित किया गया है।

बोकारो जिला नियंत्रण कक्ष में यह नंबर स्थापित किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में बाधा,व्यवधान उत्पन्न करने एवं भड़काने वाले ऐसे संदेश जो स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के निष्पादन में बाधक बनते हैं। इसके रोकथाम के लिए आमजन मोबाइल नंबर 8986660333 पर कॉल या मैसेज कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला पुलिस त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। साथ ही,सूचना देने वाले एवं शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!