Bokaro: शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 47 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में गरीब बच्चों का निशुल्क दाखिला सुनिश्चित कराया जाएगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया जारी है। निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में नामांकन के लिए अभ्यर्थी 10 फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act) के तहत जिले के गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रवेश कक्षा में रिक्त 563 सीट पर गरीब बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाएगा।
Clock to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इन निजी विद्यालयों में सुनिश्चित किया जाएगा नामांकन :
डीएवी पब्लिक स्कूल ढ़ोरी सेंट्रल कालोनी फुसरो में 20, भरत सिंह पब्लिक स्कूल बेरमो में छह, कृष्ण सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में चार, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढ़ोरी में 10, डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 20, रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल बेरमो में 15, संत पाल्स माडर्न स्कूल बोकारो थर्मल में 11, वेट्ज पब्लिक स्कूल बोकारो थर्मल में 10, बोकारो बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन में 40, एमजेएम पब्लिक स्कूल बिजुलिया में 10,
चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में तीस, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में 35, सी.एस एकेडमी बरकामा चंदनकियारी में छह, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में सात, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में पांच, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर नौ में आठ. आदर्श विद्या मंदिर चास में सात एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच में दस, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में सात, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर नौ डी में छह, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन सी में आठ .
मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में 10, द ओरिएंटल पब्लिक स्कूल न्यू सिजुआ राधानगर में छह, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर आठ में 20, वाईएमसीए इंटरनेशनल स्कूल बारी को-आपरेटिव में 20, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में 12, गौरव आवासीय उच्च विद्यालय वंशीडीह चास में 20, रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास में 10, माउंट सियोन स्कूल सेक्टर 12 में 10, द आरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में 10, इन्नोवेशन पब्लिक स्कूल करहरिया बालीडीह में 10 .
डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में छह, पिट्स माडर्न स्कूल गोमिया में 15. डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में पांच, मसी मार्शल स्कूल कजरकिलो में 20, सँफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी दहीटांड़ में सात. विनय इंटरनेशनल स्कूल बालीडीह में दस, द ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ में दस, त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल बहादुरपुर में पांच, डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट डैम में पांच, लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार में नौ.