Bokaro: शनिवार को शहर के नयामोड़ (बिरसा चौक) में प्रभात खबर के फोटोजर्नलिस्ट मुकेश झा सड़क हादसे के शिकार हो गए। उन्हें दाहिने पैर में कई जगह चोटें आई हैं और हेयर क्रैक भी है। घटना के तुरंत बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ।
असाइनमेंट पर जा रहे थे मुकेश झा
सूचना के अनुसार, मुकेश झा अपने कार्यालय से किसी असाइनमेंट पर जा रहे थे। नयामोड़ के पास एक तेज गति से आती स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मुकेश झा सड़क पर गिर गए और कुछ देर तक वहीं पड़े रहे।
स्थानीय लोगों ने दी मदद
आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उठाकर अस्पताल पहुंचाया। अन्य पत्रकार भी अस्पताल पहुंचे और उनकी जानकारी ली। बोकारो विधायक स्वेता सिंह ने भी उनका कुशल क्षेम पूछा।

