Bokaro: सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में रोजगार सृजन मेला का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है। इसका आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी,ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा आयोजन। मेले के आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस बाबत जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस अनिता केरकेट्टा ने गुरुवार को बताया कि रोजगार सजन मेले के आयोजन को लेकर हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है।
मेले में कुल 20 स्टाल लगाएं गएं हैं। जिसमें राज्य एवं राज्य के बाहर की 18 कंपनियां हिस्सा लेंगी। अपनी-अपनी रिक्तियां एवं योग्यता के अनुसार जिले के युवक – युवतियों को रोजगार मुहैया कराएंगी। मेले में जिले के सभी नौ प्रखंडों से युवक – युवतियां शामिल होंगे।
रोजगार सृजन मेला में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी, विशिष्ट अथिति के रूप में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., माननीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि शामिल होंगे।