Bokaro: लोकसभा आम चुनाव 2024 में कोई मतदाता छूटे नहीं को लक्ष्य बनाकर… काम कर रहें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट से 85 प्लस बुजुर्ग एवं दिव्यांग (चलने-फिरने में असमर्थ) मतदाताओं की होम वोटिंग शनिवार 18 मई 2024 से जिले में शुरू होगी।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने शुक्रवार को बताया कि होम वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 18 से 20 मई तक जिला अंतर्गत गोमिया, बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी एवं डुमरी (अंश) विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस बुजुर्ग एवं दिव्यांग (चलने-फिरने में असमर्थ) मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा।
इसके लिए पोस्टल बैलेट एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा कुल 27 टीम गठित की गई है। जिसमें पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू एवं पी-थ्री शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 03 टीम को रिजर्व में रखा गया है। जिला अंतर्गत होम वोटिंग के लिए चिन्हित मतदाताओं की कुल संख्या 346 है।
पोस्टल बैलेट एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर ने बताया कि जिला अंतर्गत होम वोटिंग के लिए चिन्हित मतादाताओं में बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 108 मतदाता, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 033 मतदाता, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 128 मतदाता, गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 028 मतदाता एवं डुमरी विधानसभा (अंश) के 049 मतदाता शामिल हैं।