Hindi News

Bokaro: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी


Bokaro: चंदनकियारी प्रखंड के चण्डीपुर मैदान में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन – शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का सोमवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। उनके साथ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, संबंधित बीडीओ – सीओ आदि उपस्थित थे।

पदाधिकारियों ने क्रमवार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हेंगर, विभिन्न पार्किंग स्थलों, आमजनों के प्रवेश – निकासी, स्टेज आदि स्थलों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और सबंधित अधिकारियों को कई दिशा – निर्देश दिया। कहा कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका सही से अनुपालन करेंगे। कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। मौके पर वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों का संयुक्त ब्रिफिंग किया और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

1240.57 लाख की योजना का माननीय मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को चण्डीपुर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो – रामगढ़ – हजारीबाज जिले से संबंधित 1240 करोड़ 57 लाख की 50 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें 36 करोड़ 46 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 1204 करोड़ 11 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

उद्घाटन – शिलान्यास में मुख्य रूप से बोकारो जिला अंतर्गत 500 शैय्या मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट का सोलर पावर स्टेशन का शिलान्यास, रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातु में रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास शामिल है। वहीं, हजारीबाग जिला अंतर्गत नगर निगम भवन एवं 5000 मिलियन टम (क्षमता) कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन और झील के सौदर्यीकरण का शिलान्यास आदि शामिल हैं।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ चास, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ-सीओ आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!