Education Hindi News

Bokaro: निजी स्कूलों की मनमानी खत्म होगी ? जबरन किताबें और बढ़ती फीस पर होगा बड़ा फैसला


Bokaro: उपायुक्त बोकारो और बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को लगातार अभिभावकों की ओर से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जिले के निजी विद्यालयों (Private Schools) द्वारा फीस में अनुचित बढ़ोतरी की जा रही है। इसके अलावा, विशेष प्रकाशनों की पुस्तकें अनिवार्य रूप से थोपने, हर वर्ष किताबें बदलने और किसी विशेष दुकान से पुस्तकें खरीदने के लिए अभिभावकों को बाध्य करने की घटनाएं सामने आई हैं। इन शिकायतों के समाधान के लिए 25 मार्च 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहरणालय सभा कक्ष, बोकारो में बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी, चास-बेरमो करेंगे।  Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xबैठक में उपस्थित होने का निर्देश
इस बैठक में बोकारो जिले के प्रमुख निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें डीपीएस बोकारो, डीपीएस चास, संत जेवियर्स स्कूल, चिन्मय विद्यालय, अयप्पा पब्लिक स्कूल, हॉली क्रॉस पब्लिक स्कूल, पेंटाकोस्टल पब्लिक स्कूल, बोकारो पब्लिक स्कूल, क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल, मिथिला एकेडमी, डीएवी पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष व सदस्यों को भी बैठक में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

स्कूलों में फीस वसूली और अनिवार्य खरीद को लेकर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को विशेष रूप से चिन्मय विद्यालय द्वारा छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म सिटी सेंटर स्थित मिलन ड्रेसेस और प्रकाश श्री से खरीदने के लिए कहने, लक्ष्मी मार्केट स्थित ज्ञान गंगा किताब दुकान से किताबें खरीदने के लिए स्कूल द्वारा सूची जारी करने, तथा अन्य स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोतरी और एडमिशन, एस्टैब्लिशमेंट, एनुअल व हाफ इयरली फीस के रूप में बड़ी रकम वसूले जाने के मामलों के डीसी बोकारो के संज्ञान में आने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लाने की अनिवार्यता
सभी आमंत्रित स्कूल प्राचार्यों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे विगत तीन वर्षों की शुल्क संरचना, पुस्तकों में बदलाव से संबंधित दस्तावेजों सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। इससे बैठक के दौरान सभी मुद्दों पर गहन चर्चा की जा सकेगी और समाधान निकालने में सहायता मिलेगी।

अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना प्रेषित
इस बैठक की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, चास/बेरमो को भी प्रेषित कर दी गई है। यह सुनिश्चित किया गया है कि बैठक में सभी संबंधित पक्ष उपस्थित रहें और अभिभावकों की चिंताओं का समाधान निकाला जाए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BokaroSchools , #FeeHike , #PrivateSchools , #EducationReform , #ParentsRights , #BookPriceControl , #SchoolFeeRegulation , #EducationMatters


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!