Bokaro: मंगलवार को समाहरणालय सभागार में मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान विशेष शाखा द्वारा जिलों को बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई। बैठक में की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने किया।
मौके पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अनिमेश कुमार गुप्ता, एसडीओ बेरमो तेनुघाट श्री अशोक कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर प्रभास दत्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास/बेरमो,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
एसपी एवं डीडीसी ने क्रमवार सभी अंचलों/थानों में शांति समिति की बैठक की जानकारी ली। सभी ने कहा कि शांति समिति की बैठक कर ली गई है। समिति सदस्यों का विवरण,समाज के सम्मानित लोगों का संपर्क नंबर आदि प्राप्त कर लिया गया है। द्वय पदाधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों/मोहल्लों पर विशेष निगरानी रखने/सर्तक रहने को कहा। छोटी सी छोटी घटना की अविलंब सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।
एसपी एवं डीडीसी ने इस बात को सुनिश्चित करने को कहा कि निर्धारित रूट एवं तय समय पर ही जुलूस निकले तथा संपन्न हो। जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग हो, आवश्यकतानुरूप सीसीटीवी/ड्रौन कैमरे से भी निगारानी की जाएगी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। पर्व को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम के साथ अनुमंडल कंट्रोल रूम एवं अस्थायी मिनी कंट्रोल रूम भी संचालित किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के लिए जिला टीम को सक्रिय करने एवं स्थानीय स्तर पर भी इसकी निगरानी करने को द्वय पदाधिकारियों ने कहा। वाट्स एप समूह के एडमिन एवं संबधित समूह के सदस्य बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक खबर का प्रसार नहीं करेंगे,ऐसा करने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ/सीओ/थाना प्रभारी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाले। जिले में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात है, सभी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। दंडाधिकारी एवं पुलिस बल समन्वय के साथ प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहेंगे।
उत्पाद विभाग को क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाने विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में नजर रखने एवं मोहर्रम को लेकर जिले के सभी शराब दुकानों को बंद रखना सुनिश्चित करने को कहा।
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी चास ने विशेष शाखा से प्राप्त इनपुट एवं बरती जाने वाली सावधानियों से सभी सिविल एवं पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया। कहा कि जुलूस में डीजे का इस्तेमाल 60 डिस्मिल से नीचे ध्वनी पर करना है। कोई भी भड़काऊ गाने का इस्तेमाल नहीं करेगा। इसके अलावा कई अन्य बातों पर विचार – विमर्श हुआ।
04 अतिरिक्त मिनी कंट्रोल स्थापित
उप विकास आयुक्त ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर समेकित जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्याः 06542 -223705/223475 एवं 100) के अलावा 04 अतिरिक्त मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। सभी के वरीय पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए है। मिनी कंट्रोल रूम क्रमशः मिनी नियंत्रण कक्ष सिवनडीह, मिनी नियंत्रण कक्ष रितुडीह, मिनी निंयत्रण कक्ष बेरमो थाना (दूरभाष संख्याः 06549- 230674) एवं मिनी नियंत्रण कक्ष अनुमंडल कार्यालय बेरमो में स्थापित है।
आमजन भी कंट्रोल रूम में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा कर सकते हैं, प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
=======================
डीसी – एसपी ने किया अपील
डीसी विजया जाधव ने जिलावासियों से आपसी भाईचारे के साथ त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम मनाने का अपील किया। उन्होंने आमजनों से सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक खबर का प्रसार नहीं करने की बात कहीं है।
वहीं, एसपी पूज्य प्रकाश ने जिलावासियों से शांति पूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया।