Hindi News

Bokaro: वैध बिजली कनेक्शन लेकर विद्युत का उपभोग करें पूजा समिति


Bokaro: शनिवार को विद्युत आपूर्ति अंचल,चास (बोकारो) विद्युत अधीक्षण अभियन्ता डी एन साहू ने क्षेत्र के दुर्गा पूजा आयोजकों/समितियों से अपील किया है कि सभी पूजा पंडाल अस्थायी वैध बिजली कनेक्शन लेकर ही विद्युत का उपभोग करें। 

विद्युत अधीक्षण अभियन्ता ने इसके अलावा दुर्गा पूजा आयोजकों/समितियों से कई अन्य बातों को भी सुनिश्चित करने को कहा जो निम्न हैं:-

– बिजली कनेक्शन एल०टी० आर्मर्ड केबुल से करें एवं उचित रेटिंग का एमसीबी/आइसोलेटर/मेन स्वीच लगाकर ही विद्युत का उपभोग करें।
– विद्युत भार के अनुरूप ही तार का उपयोग करें एवं कटे-फटे विद्युत तार का प्रयोग न करें एवं प्रशिक्षित व्यक्ति से ही पंडाल में वायरिंग/बिजली कनेक्शन करायें।
– पंडालों का निर्माण पास से गुजरने वाले विद्युत लाईन से सुरक्षित दूरी बनाकर करें।
– पंडाल में लगे विद्युत तार से ज्वलनशील पदार्थों की दूरी बनाकर रखें।
– पंडाल में लगाये जाने वाले विद्युत उपकरणों को घेरा बंदी करवा दें एवं भीड़ से सुरक्षित दूरी पर रखें। पास प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा निगरानी सुनिश्चित करें।
– कंट्रोल पैनल/स्विच पैनल के लगे हुए विद्युत उपकरणों के पास अग्निशामक यंत्र एवं बालू भरी बाल्टी अवश्य रखें।
– विद्युत संबंधित किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के स्थानीय पदाधिकारियों / कर्मचारियों से तत्काल सम्पर्क करें।

स्वहित एवं राष्ट्रहित में ऊर्जा बचावें। साथ ही, अपनी शिकायतों को 18003456570/ (कॉल सेन्टर) पर दर्ज करायें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!