Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने किया। मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी डा. एन पी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
मौके पर जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी दिया। जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बोकारो जिला में कुल 175 स्कूलों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया जा चुका है।
उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो को निर्देशित किया कि एक माह में सभी विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान किया जाये विद्यालय परिसर में इस संबंध में बोर्ड लगाया जाए।
जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा – 2003 की धारा 5,4,7 पर अभी तक चालान नहीं काटा गया है क्योंकि इन दोनों धाराओं में एफआईआर करना होता है। उप विकाय आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि दोनों अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर मजिस्ट्रेट नामित कराएं और दोनों धाराओं के तहत चालान करना सुनिश्चित करें।
बैठक में थाना स्तर से समीक्षा क्रम में एक – दो थाना को छोड़ प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था। इस पर उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सीसीआर डीएसपी एस के रजक को कहा कि चास थाना समेत अन्य ने अभी तक चालान नहीं किया जबकि चास थाना अन्तर्गत सबसे ज्यादा दुकान है। थाना को चालान ज्यादा से ज्यादा करने को निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी थाना व छापामारी दस्ता को निदेश दिया गया कि स्कूल के पास 100 यार्ड के दायरे में आने वाले सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह सभी निजी स्कूलों की मीटिंग बुलाकर तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड लगाने और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश देने को कहा।
बैठक में सीडस प्रोग्राम समन्वयक रिम्पल झा, नोडल पदाधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।