Bokaro: न्याय यात्रा के दौरान ज़ायका हप्पेनिंग में राहुल गांधी (Rahul Ghandhi) का प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया था, जिसमे उनको पत्रकारों को संबोधित करना था, पर वह नहीं आयें। उनकी जगह सीनियर कांग्रेस लीडर जयराम रमेश और कन्हैया कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग की। जिसमे जयराम रमेश ने कहा कि हमारे देश के सरकारी एजेंसियो और मीडिया पर उनका (Modi) कब्ज़ा है। हम जो कहते है मीडिया उसे प्रोजेक्ट नहीं करती है।
Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Video:
मीडिया हाउस के मालिकों पर कब्ज़ा
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि सारे संस्थाओ पर इनका (बीजेपी सरकार) का कब्ज़ा है। मुझे अफ़सोस के साथ कहना पड़ता है कि हमारे देश के महत्वपूर्ण संसथानो और मीडिया पर भी उनका कब्ज़ा है। मैं आप (जर्नलिस्ट) पर कब्ज़े की बात नहीं कर रहा हूँ। मीडिया हाउस के मालिकों पर कब्जे की बात कर रहा हूँ।
हम जो कहते है मीडिया प्रोजेक्ट नहीं करती है
उन्होंने कहा कि जिस माध्यम से हम जनता के बीच जा सकते थे। हम जा नहीं पा रहे है। संस्थाएं हमें टाइम नहीं देती है। हम जो कहते है मीडिया उसे प्रोजेक्ट नहीं करती है। हम इसलिए यात्रा निकाले कि हम सीधे जनता से संपर्क करें। एहि हमारा मकसद है।
जयराम रमेश ने यह भी कहा कि यह जो संस्थानों – ED , CBI और Income Tax का दुरूपयोग हो रहा है। वह पहले कभी नहीं हुआ। हम यह बता दें, आईएनडीएए गठबंधन कि सरकार जब बनेगी, बनेगी जरूर ! हमलोग पहला काम इन संस्थानों को को जो अधिकार दिए गए है, लोगो को पीड़ा देने के लिए, हम उसका संसोधन करेंगे।
नहीं रुकने वाली है, न्याय यात्रा: Kanhaiya Kumar
कन्हैया कुमार ने कई राज्यों में सरकार को अस्थिर करने जैसे कई उदाहरण देकर बीजेपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने असम और अन्य राज्यों में भाजपा सरकार को दोषी ठहराया जहां उन्हें रैली की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि “लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह न्याय यात्रा किसी भी तरह रुकने वाली नहीं है। मेरी प्रतिबद्धता है कि हम देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए न्याय स्थापित करेंगे और कानून स्थापित करेंगे।