Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन के आरपीएफ (RPF) बूथ में एक 27 वर्षीय गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव आरपीएफ की महिला कर्मियों द्वारा कराया गया. फिलहाल महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अब डॉक्टरों की देखरेख में हैं. स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने आरपीएफ के ऐसे सहयोग के लिए महिला कांस्टेबलो और सब-इंस्पेक्टर को बधाई दी.
आरपीएफ बोकारो प्रभारी राजकुमार साव ने बताया कि गर्भवती महिला पूजा कुमारी अपने पति वीरेंद्र कुमार के साथ रांची इस्लामपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा हुई. उनके पति ने ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर मीना कुमारी से मदद मांगी. तब तक ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्रवेश कर चुकी थी.
राजकुमार साव ने कहा कि महिला अधिकारी ने उन्हें तुरंत महिला की स्थिति के बारे में बताया. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म पर आरपीएफ बूथ पर तैनात महिला कांस्टेबलो की मदद से पूजा को ट्रेन से बाहर लाया गया और रेलवे डॉक्टर को सूचित किया गया.
साव ने बताया कि महिला यात्री दर्द से कराह रही थी. उसकी हालत देखकर आरपीएफ की महिला टीम ने तुरंत आरपीएफ बूथ को खाली कर साफ किया और कंबल बिछाकर महिला को वहां लेटाया. पर डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही महिला ने बेटे को जन्म दे दिया. बाद में डॉक्टर पहुंचे और महिला यात्री के बेहतर देखभाल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों की स्थिति बेहतर है.
महिला बिहार के नालंदा के पावापुरी की मूल निवासी है. वह रांची से पटना जाने वाली ट्रेन में चढ़ी.
साव ने कहा कि उनके नेक काम के लिए एसआई मीना कुमारी के साथ कांस्टेबल मीरा कुमारी, मनीषा कुमारी और पिंकी डुमोलिया के नाम की अनुशंसा की जाएगी।