Bokaro: कुछ दिनों पहले बोकारो रेलवे स्टेशन पर एक आदिवासी युवक के साथ टिकट कलेक्टर (TC) द्वारा बुरा बर्ताव किये जाने वाले मामले में रेलवे ने कड़ा रुख अपनाया है। इन्क्वायरी के बाद टिकट कलेक्टर को अद्रा रेलवे डिवीज़न ने न सिर्फ ससपेंड कर दिया, बल्कि शुक्रवार को उसका ट्रांसफर बाकुड़ा कर दिया गया है। साथ ही उसपर डिपार्टमेंटल प्रोसीडिंग शुरू कर दी गई है।
अद्रा रेलवे डिवीज़न के सीनियर डिविशनल कमर्सिअल मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि यात्री के शिकायत पर घटना की इन्क्वायरी हुई जिसके बाद टीसी आसिफ को तुरंत ससपेंड कर दिया गया। शुक्रवार को उसका ट्रांसफर बाकुड़ा कर दिया गया है, साथ ही उसके खिलाफ DISCIPLINE & APPEAL (DA) की कार्रवाही रेलवे द्वारा शुरू कर दी गई है।
रेलवे के आला अधिकारी किसी भी यात्री के साथ रेलवे कर्मी द्वारा इस तरह की घटना कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। यह मामला उच्च रेलवे प्रबंधन तक पहुँच गया था। जिसके बाद टिकट कलेक्टर के खिलाफ एक्शन हुआ है।
यह थी घटना –
जून के पहले हफ्ते में बोकारो रेलवे स्टेशन पर घटना हुई थी। टिकट होने के बावजूद वहां पदस्थापित टिकट कलेक्टर (TC) आसिफ ने यात्री राजेश मुंडा को रूम में ले जाकर उसके साथ मारपीट किया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। पीड़ित ने खुद पर लगे जख्म की फोटो और घटना से जुड़े वीडियो को ट्विटर में डालते हुए मदद की गुहार लगाई थी।
मीडिया में आने के बाद आद्रा रेलवे डिवीज़न ने तुरंत घटना को संज्ञान में लिया था। डिविशनल रेलवे मैनेजर (DRM) मनीष कुमार ने इन्क्वायरी बैठा दी थी।
पीड़ित राजेश मुंडा ने ट्वीट कर बताया था कि हटिया से पूर्णिया चलनेवाली कोशी एक्सप्रेस से पांच जून की सुबह करीब आठ बजे वह रांची से बोकारो पहुंचे। वह ई-टिकट (पीएनआर 6220652393) के साथ सफर कर रहा थे। बोकारो स्टेशन पर टीसी आसिफ़ द्वारा टिकट मांगने पर उसने मोबाइल पर टिकट दिखाने की कोशिश की। लेकिन कमजोर नेटवर्क के कारण टिकट खुल नहीं सका। इस बीच टीसी धक्का देकर उसे टीटी रूम ले गये। वहां अभद्रता करते हुए गाली दी और गर्दन को मरोड़ दिया। घटना के दौरान राजेश मोबाइल निकाल कर रिकॉर्डिंग किया था जिसका वीडियो क्लिप उन्होंने ट्वीट में डाल दिया था।
बोकारो रेलवे स्टेशन: टीसी पर यात्री ने लगाया मारपीट करने का आरोप, बैठाई गई जांच