Bokaro: रविवार को भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के पवित्र रथ को खींचने के लिए हजारों श्रद्धालु एकत्रित हुए। सेक्टर-4 स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर सेक्टर-1 स्थित राम मंदिर में संपन्न हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। See Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सड़कों पर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए। जिधर से भी रथ गुजरा ‘हरि बोल’ और ‘जय जगन्नाथ’ के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। रथ यात्रा शुरू होने से पहले प्रतीकात्मक ‘छेरा-पनहरा’ की रस्म निभाई गई, जिसमें बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक बी के तिवारी ने जगन्नाथ मंदिर में रथ में झाड़ू लगाई।
पूरे रास्ते में विभिन्न सामाजिक संगठनों और पूजा समितियों ने शर्बत और पेयजल के स्टॉल लगाए, ताकि इस गर्मी में श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। See Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सिटी सेंटर के टाइटन शोरूम के सामने लगे स्टाल के दिनेश अग्रवाल ने कहा कि – समिति के लोगो ने रथ के यहां पहुंचने पर भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग अर्पित किया। रथ खींचने वाले भक्तों के लिए शरबत और पानी की व्यवस्था थी।”
रास्ते में विभिन्न स्थानों पर प्रसाद भी वितरित किया गया। रथ यात्रा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। रथ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। See Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्य लंबोदर उपाध्याय ने भक्तों की भारी भीड़ पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया, “भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहनों बलभद्र और सुभद्रा के साथ अपने पवित्र रथ में नौ दिनों की यात्रा के बाद मौसीबाड़ी, राम मंदिर, सेक्टर-1 स्थित अपने अस्थायी निवास से जगन्नाथ मंदिर में अपने मूल निवास पर लौटेंगे।”
बोकारो टाउनशिप के अलावा बेरमो, कसमार, चंदनक्यारी और अन्य क्षेत्रों में भी रथ यात्रा का आयोजन हुआ। वहां भी बड़ी संख्या में निवासी भव्य रथ यात्रा उत्सव में शामिल हुए। See Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x