Bokaro: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को इस्पात नगरी बोकारो पूरी तरह विद्या की देवी मां सरस्वती की भक्ति में सराबोर नजर आई। शहर के विभिन्न सेक्टरों, उपनगरों और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भव्य पूजा पंडाल सजाए गए, जहां श्रद्धालुओं ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह देखा गया। आकर्षक प्रतिमाएं और पंडालों की साज-सज्जा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। सेक्टर-1 से सेक्टर-6 तक, चीरा चास सहित अन्य क्षेत्रों में भी श्रद्धा और उल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ।


श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल (Sree Ayyappa Public School) परिसर में सरस्वती पूजा पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन पी. राजगोपाल, उपाध्यक्ष ससींद्रन करात, महासचिव ई.एस. सुसीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन सहित प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। विद्यालय की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के ज्ञान, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

चिन्मय विद्यालय (Chinmaya Vidyalaya), बोकारो में भी बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन हुआ। पूजा की शुरुआत मां सरस्वती के पट खोलने के साथ हुई, इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन संपन्न कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के 108 नामों का जाप कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम के समय आरती से पूरा विद्यालय भक्ति रस में डूबा नजर आया।


वहीं, बोकारो कलाकार संघ की ओर से चीरा चास स्थित आशियाना गार्डन फेज-4 में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया और श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे बोकारो में दिनभर भक्ति, आस्था और उत्सव का माहौल बना रहा।


