Bokaro: बोकारो के कोनार डैम के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को झकझोर दिया। जिले के कसमार थाना क्षेत्र में कोनार डैम के पास हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दांतू निवासी दीप नारायण नायक के पुत्र और वाहन चालक संतोष नायक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक के छोटे भाई मिथिलेश नायक, उनकी पत्नी सुषमा रानी और दोनों बच्चे आरव व अरवल गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है। संतोष नायक का परिवार शोक में डूबा हुआ है, वहीं मिथिलेश नायक के परिवार की स्थिति को लेकर चिंता बनी हुई है। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
