Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार संजीव कुमार और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
तर्पण के बाद घर से निकले थे दंपत्ति
परिजनों के अनुसार, मृतक संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ घर पर तर्पण करने के बाद निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर गोविंद मार्केट के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
गुस्साए लोगों का सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और बोकारो उपायुक्त को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। लोगों का कहना है कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या है। उनका आरोप है कि ट्रक चालक शोरगुल के बावजूद ब्रेक न लगाकर दंपत्ति को रौंदता चला गया।
परिजनों का आक्रोश और आरोप
मृतक के परिजनों ने कहा कि उन्होंने बियाडा के लिए जमीन दी थी, लेकिन अब तक सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं हुआ। लापरवाही के कारण ही ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
सूचना मिलते ही बालीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

