Bokaro: अगर आप ट्रैन में यात्रा कर रहे है और बोकारो रेलवे स्टेशन के आसपास आपका मोबाइल, लैपटॉप या अन्य कोई कीमती चीज़ खो जाये या चोरी हो जाये तो बिलकुल निराश मत होइये। चुप बैठकर अपने किस्मत को मत कोशिये। पुरे विश्वास के साथ तुरंत बोकारो रेलवे स्टेशन के रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) को सुचना दें। क्युकी अधिकतर ऐसी घटनाओं में RPF की टीम ने चीज़ों को ढूंढ कर उसके असली मालिक तक पहुंचाया है।
बोकारो RPF की टीम कमाल कर रही है। यात्रियों की खोई हुई या चोरी हुए छोटी-छोटी चीज़ों को ढूंढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सुचना मिलते ही RPF की टीम यात्रियों की खोई हुई वस्तुओं को खोजने के लिए तुरंत ‘ऑपरेशन अमानत’ चलती। जो बहुत सफल हो रहा है। ऐसी ही एक घटना 9 फरवरी को पुरसोत्तम एक्सप्रेस में सफर कर रहे अजय सिंह नामक यात्री के साथ घटी। उसका कीमती सैमसंग का मोबाइल और चार्जर कोच-एस 9 के सीट संख्या 60 जिसमे वह सफर कर रहा था भूलवश छूट गया।
उस ट्रेन के एस्कॉर्ट पार्टी प्रभारी एएसआई आर.पी.सिंह के साथ कांस्टेबल टी.के.सिंह, बीएन मिश्रा, मंतोश कुमार को उक्त कोच से मोबाइल फोन और चार्जर बरामद हुआ। उसके बाद उस सीट के पीएनआर नंबर से यात्री को ढूंढ कर RPF की टीम ने फोन के मालिक को उसके फोन के बरामदगी के बारे में सूचित किया। और तीन दिन बाद उसे बुलाकर उसके छूटे हुए मोबाइल और चार्जर को उचित सत्यापन के बाद सही ढंग से सौंप दिया गया।
बता दें कुछ हफ्ते पहले बोकारो RPF ने यात्रियों के छूटे हुए पर्स, बैग और यहां तक की लैपटॉप भी उनको लौटाया है। इसके लिए RPF की टीम को काफी सरहाया जा रहा है।