Bokaro: 26 दिसम्बर 2024 को आयोजित फाइनल मैच में भर्रा XI टीम ने 2024-25 बोकारो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। बीएसएल के सीएसआर और स्पोर्ट्स विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में भर्रा XI ने झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (JGOM) टीम को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया और जीत की सेहरा अपने नाम किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सफल प्रतियोगिता में जोरदार भागीदारी
बोकारो के कुमार मंगलम फुटबॉल स्टेडियम में 8 से 26 दिसम्बर 2024 तक आयोजित बोकारो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता में बीएसएल के परिक्षेत्रीय गांवों की 47 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान कुल 46 फुटबॉल मैच खेले गए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
समापन समारोह में प्रमुख व्यक्ति उपस्थित
समापन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. बी.बी. करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) ए.के. अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (एस एंड सीए) सुभाष रजक, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) नीरज कुमार त्रिपाठी सहित खेल प्रेमी भी मौजूद थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x