Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कुल 81 कर्मियों को जूनियर अधिकारी के पद पर प्रमोट कर दिया गया है, जिसमें से एक का ट्रांसफर दुर्गापुर, एक का बर्णपुर और दो का एसआरयू में किया गया है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (पीएंडए), बीएसएल, राजन प्रसाद ने सभी नवप्रोन्नत जूनियर अधिकारियों को बधाई दी है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अजय पांडेय ने कहा कि इन सभी नवप्रोन्नत जूनियर अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में काफी लंबा अनुभव है। प्रबंधन ने इनको प्रमोशन देकर सम्मानित किया है, जिसका लाभ संगठन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन और मेहनत के साथ निभाएंगे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आंतरिक पदोन्नति योजना के तहत जूनियर ऑफिसर (जेओ) की लिखित परीक्षा-2024 का परिणाम पांच फरवरी को घोषित किया गया था, जिसमें बोकारो स्टील प्लांट के 109 कर्मी सफल हुए थे। इंटरव्यू 12 से 16 जुलाई के बीच हुआ था। सफल उम्मीदवारों को जूनियर अधिकारी (ई-0 ग्रेड) के पद पर पदोन्नति दी गई है। परीक्षा में बीएसएल और झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कर्मी शामिल हुए थे, और इसके लिए बोकारो और धनबाद में तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रमोशन किए गए अधिकारियों की पूरी सूची नीचे दी गई है –