Bokaro: बुधवार के दिन पूरे ज़िले में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। विद्या की देवी की पूजा मुख्य रूप से शैक्षणिक संस्थानों में की गई। विभिन्न चौक चौराहों पर भी प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने माता सरस्वती की पूजा की।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जगह-जगह लोगों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की। खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। शैक्षणिक संस्थानों में बच्चो के द्वारा कई कार्यक्रम पेश किए गए। मां सरस्वती का वंदन कर एक दूसरे को गुलाल आदि लगाकर समारोह को धूम धाम से मनाया गया ।
बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है। जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश,विदाई समारोह,नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ होता जगह जगह देखा गया।
सरस्वती पूजा पंडाल: अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर
बोकारो के सेक्टर 8 वीर बिरसा क्लब द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर नव निर्माण अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया। वीर बिरसा क्लब के अध्यक्ष पवेल कुमार ने कहा कि 1 महीने से कमेटी के 23 सदस्यों ने दिन रात मेहनत कर थर्माकोल से अयोध्या के राम मंदिर का प्रारूप बनाया है। जिसकी ऊंचाई 30 फीट और चौड़ाई 35 फीट है।
अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी
श्री सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी… विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा…मंत्र से श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर 05 बुधवार को गूंज उठा। स्कूल परिसर में बसंत पंचमी बुधवार को श्रद्धा व उल्लास से मना। विधि-विधान से माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। इसे लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह व आस्था देखा गया। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वीणावादिनी माँ सरस्वती से कृपा बरसाने की कामना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना होने से आसपास का सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।
विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. एस. एस महापात्रा ने कहा कि विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की कृपा बनी रहें और वही विद्यालय की प्रिंसिपल पी. शैलजा जयकुमार ने कहा कि विद्या ही हमारी शान है, हमारे बच्चों से ही हमारी जहाँ और हमारी दुनिया, हमारे विद्यार्थियों से है।
चिराचास मे सरस्वती पूजा
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वैष्णवी परिसर, चिराचास मे सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें परिसर के बच्चे एवं महिलाओं द्वारा पूजा में विशेष योगदान रहा। सर्वप्रथम पूजा एवं हवन की प्रक्रिया हुई उसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुई। जिसे लोगों ने खूब सराहा।