Bokaro: चास (मु०) थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलमच्यो पुल के नीचे दामोदर नदी से जल लेकर NH-32 से गुजरते हुए भारी संख्या में पैदल कांवरियों का जत्था पुरुलिया स्थित चिड़का धाम के लिए जाने की सूचना है। उक्त अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने हेतु कल दिनांक 11 अगस्त, 2024 के अपराह्न 02:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों को रोकने का आदेश पत्र अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने जारी किया है। उक्त आदेश के अनुसार :-
◆ पेटरवार की ओर से बोकारो शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को बालीडीह टोलप्लाज के पास रोका जाएगा।
◆ पुरुलिया की ओर से चास बोकारो आने वाले भारी वाहनों को पिण्डराजोरा चेक पोस्ट एवं आई.टी.आई. मोड़ पर रोका जाएगा।
◆ चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों को चंदनकियारी में रोका जाएगा।
◆ तलगड़िया की ओर से आने वाले भारी वाहनों को तलगड़िया मोड़ के पास रोका जाएगा।
◆ धनबाद की ओर से आने वाले भारी वाहनों को तेलमच्चो पुल के पास रोका जाएगा।