Bokaro: पुलिस ने शुक्रवार से लापता चार आदिवासी बच्चों में से एक को शनिवार को बरामद कर लिया है। अन्य तीन बच्चे गोमिया प्रखंड के डुमरी विहार इलाके में देखे गए है। यह नाबालिग 12 से 14 साल के है और कसमार थाना के पोंडा गांव के रहने वाले हैं।
कसमार थाना के प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों से सूचना मिलने के बाद उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। ये बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने बताया कि इनमें से एक बच्चे को उसके घर से करीब 57 किलोमीटर दूर डुमरी विहार इलाके में पाया गया है। अन्य तीन बच्चे भी उसी इलाके में देखे गए थे, जिन्हें भी जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।
बच्चो के अचानक लापता होने से गांव के लोग चिंतित हैं। शुक्रवार को अभिभावकों ने बच्चों के लापता होने की शिकायत कसमार थाने में दर्ज कराई है। सभी परिवार बाल तस्करी की आशंका से चिंतित हैं। अभिभावकों ने बताया कि रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की गई, लेकिन बच्चे अब तक नहीं मिले। बच्चे घर से क्यों और कहे चले गए, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। उनके जाने के पीछे का कारण जानने की पुलिस कोशिश कर रही है।