Education Hindi News

Bokaro: आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन, जल्द जारी होगी दूसरी लिस्ट


Bokaro: शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत जिले के कुछ चयनित छात्रों ने संबंधित विद्यालयों में अब तक नामांकन नहीं किया है। शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने ऐसे छात्रों के अभिभावकों से अपील किया है कि वह अविलंब संबंधित विद्यालयों में अपने बच्चों का नामांकन करवाएं। नहीं तो आरटीई के तहत प्रतिक्षारत बच्चों के नामांकन को लेकर कवायद की जाएगी।

जानकारी हो कि, शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत जिले में कुल 542 सीट हैं। जिसमें प्रथम चरण में कुल प्राप्त 1507 आवेदनों में से 711 आवेदन स्वीकृत हुए थे, जबकि 796 आवेदन रद्द हुए थे। समीक्षा उपरांत कुल 389 बच्चों को नामांकन के लिए अलग-अलग विद्यालय आवंटित किया गया था, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने अब तक आवंटित विद्यालयों में अपना नामांकन नहीं करवाया है। इन्हीं छात्रों को नामांकन कराने को लेकर अंतिम अवसर दिया गया है। जल्द आरटीई के तहत नामांकन को लेकर दूसरी सूची भी जारी की जाएगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!