Bokaro: 76 वें. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है। शुक्रवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गियारी ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा – निर्देश दिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
परेड में 12 प्लाटून हुए शामिल
परेड में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स 26 वी. बटालियन, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप – 4), जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, गृह रक्षा बल, नेशनल कैडेट कॉर्प्स बीआइवी स्कूल सेक्टर टू डी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, लकड़ा खन्दा स्कूल सेक्टर -2, जीजीपीएस स्कूल सेक्टर 05, एमजीएम स्कूल सेक्टर 04 एफ. एवं दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक – एक प्लाटून शामिल हुआ। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार, जरीडीह की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पले एवं जिला पुलिस द्वारा डाग शो को प्रदर्शित किया गया। इधर, गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई – पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है।
हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
मौके पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ 76 वें. गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का आज जायजा लिया। सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैंड का डिस्पले भी किया गया। संबंधित पदाधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा – निर्देश दिया है, जिसका अनुपालन करने को कहा गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#PoliceParade, #Sector12Events, #BokaroPoliceLine, #ParadeRehearsal, #EventPreparation, #BokaroUpdates, #FinalRehearsal, #PoliceEvent, #CeremonialParade, #BokaroNews