Bokaro: सेक्टर 4/एफ के 7000 सीरीज में बिजली चोरी के खिलाफ हुकिंग हटाने गयी बीएसएल की टीम पर पिछले 24 घंटे में तीन बार पथराव हुआ है. बताया जा रहा है कि पथराव करने वाले लोग खटाल के थे. इस घटना में बीएसएल (BSL) की सुरक्षा व विद्युत विभाग की टीम बाल-बाल बच गयी. कोई हताहत नहीं हुआ. बीएसएल प्रबंधन ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को देकर सहयोग मांगा है. Video नीचे-
चोरी की बिजली से रोशन हो रहे सैकड़ों घर
सेक्टर 4एफ शहर का पॉश इलाका है. जहां बीएसएल, बीपीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर रैंक से लेकर असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) तक के अधिकारी रहते हैं. भीषण गर्मी में यह पूरा इलाका बिजली चोरी के कारण बिजली संकट से जूझ रहा है. 42 डिग्री तापमान में लगातार बिजली गुल हो रही है. सेक्टर 4एफ से सटे खटाल के सैकड़ों घर चोरी की बिजली से रोशन हो रहे हैं. यह खटाल बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण कर बसा है.
ओवरलोड से हो रही है बिजली ट्रिप और स्पार्क
बताया गया कि सेक्टर 4एफ में बिजली के खंभों में कई जगह हुकिंग है। गर्मी में अतिक्रमणकारियों द्वारा कूलर, पंखे और फ्रिज का उपयोग करने के कारण सेक्टर में लगे ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ रहा है और बिजली ट्रिप हो जा रही है। बार-बार बिजली कटने से बीएसएल के अधिकारी नाराज हैं और प्रबंधन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
सोमवार की रात सेक्टर 4एफ के 7000 सीरीज के 100 से अधिक घरों की बिजली कट गई थी। कुछ लोगों ने खंभे पर चिंगारी देख इसकी सूचना तुरंत बीएसएल के बिजली विभाग को दी। जिसके बाद कुछ ही देर में बीएसएल की टीम पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने पाया कि ओवरलोड के कारण बिजली ट्रिप हुई है। उन्होंने कुछ तकनीकी काम किया और लाइन दी, लेकिन फिर से बिजली ट्रिप हो गई।
ताबड़तोड़ चलने लगे पत्थर…
बीएसएल टीम के लोगों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। जिसके बाद बिजली विभाग के महाप्रबंधक (GM) राजुल हलकरनी रात में ही मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के बाद ओवरलोड कम करने के लिए आसपास लगे अवैध हुकिंग को हटाने का आदेश दिया। बिजली विभाग की टीम ने जैसे ही हुकिंग हटाना शुरू किया, खटाल वालों ने सेक्टर की बाउंड्री के अंदर और बाहर से पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए पथराव से बीएसएल की टीम सहम गई और भाग खड़ी हुई।
बीएसएल की टीम पर तीन बार किया गया पथराव
पथराव के बाद, हूकिंग हटा कर ओवरलोड काम करना और जले हुए सर्किट को ठीक कर बिजली रिस्टोर करना बिजली विभाग के लिए चुनौती बन गया। स्तिथि को समझते हुए, जीएम राजुल हलकरनी ने हुकिंग हटाने में बीएसएल के सुरक्षा विभाग के प्रमुख आलोक चावला से मदद मांगी। और फिर दूसरी बार हूकिंग हटाने गए।
बिजली विभाग के लोग सुरक्षा विभाग के कर्मियों के साथ तार हटाने के लिए मौके जैसे ही पहुंचे और हूकिंग हटाना शुरू किया, वैसे ही खटाल वालों ने फिर उन पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थरों की बारिश देख पहले से सतर्क बीएसएल की टीम फिर भाग खड़ी हुई। सुबह तीसरी बार भी यह सिलसिला जारी रहा, लेकिन कुछ ही हूकिंग हट पाई। जिसके बाद बीएसएल ने सेक्टर 4 थाने से मदद मांगी।
बीएसएल के अधिकारी काफी हैं परेशान
समस्या का समाधान नहीं होते देख बीएसएल के बिजली विभाग ने सेक्टर 4एफ की 7000 सीरीज में वैकल्पिक व्यवस्था कर अधिकारियों के आवासों में मंगलवार की शाम बिजली दे पाने में सफल हुए। वहां रहने वाले एक अधिकारी ने बताया कि बिजली चोरी की समस्या से निजात पाने के लिए बीएसएल प्रबंधन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। हम में से कई लोग रात की शिफ्ट में काम करके आते हैं और दिन में बिजली नहीं रहती। यही हाल दिन की शिफ्ट में काम करने वालों का भी है, उन्हें रात में बिजली गायब मिलती है। वह भी बिजली चोरी के कारण।