Bokaro: जिले के चास स्थित चेकपोस्ट मार्केट में शुक्रवार को एक केकरी शॉप में अचानक आग लग गई। घटना के समय बाजार में काफी लोग थे। आग लगते ही आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों को बचाने में जुट गए।दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत चास फायर स्टेशन को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
शॉर्ट सर्किट बना आग लगने की वजह
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, प्रशासन की ओर से विस्तृत जांच की जा रही है। दुकान के मालिक के अनुसार, आग की वजह से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
#BokaroFire , #ChasMarket , #FireAccident , #ShortCircuit , #FireSafety , #BokaroNews