Bokaro: जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सेक्टर-12 पुलिस लाइन मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान और बैंड की प्रस्तुति दी। मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
महिला सशक्तिकरण और शिक्षा में प्रगति
मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत 3.63 लाख महिलाओं को ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी गई। शिक्षा में बोकारो ने 95.78% मैट्रिक पास प्रतिशत हासिल कर राज्य में छठा स्थान पाया। जिले में लाखों छात्रों को निःशुल्क किताबें, बैग, कंप्यूटर शिक्षा और स्मार्ट क्लास की सुविधा दी गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्वास्थ्य सेवाएं और खेल उपलब्धियां
इस वर्ष 22,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच, 1,697 किडनी मरीजों को डायलिसिस सुविधा और 20,000 बच्चों का टीकाकरण किया गया। खेलों में मोहम्मद साजिद, निशांत भगत, साक्षी श्रीवास्तव और जेवा नाज ने राष्ट्रीय और खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाएं
अबुआ आवास योजना के तहत 13,974 घर स्वीकृत हुए, जबकि अन्य आवास योजनाओं में भी बड़ी प्रगति हुई। खाद्य सुरक्षा योजनाओं से 12.58 लाख लोग लाभान्वित हुए। पेंशन, वस्त्र वितरण, छात्रवृत्ति, रोजगार सृजन और सिंचाई योजनाओं से हजारों को फायदा पहुंचा।
महिला सहायता केंद्र और जनभागीदारी
‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ के माध्यम से शोषित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी और मानसिक सहायता दी जा रही है। समारोह में शीर्ष अधिकारी और बड़ी संख्या में जिलेवासी मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x