Bokaro: गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल पंचायत के बिरहोर टांड मे आपसी घरेलू विवाद पर रंजीत बिरहोर की 36 वर्षिय पत्नी सरिता देवी और उसकी ननद 16 वर्षिय ललिता कुमारी ने अपने आवास मे जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया।
घटना की जानकारी मिलने पर आंगनबाड़ी सेविका दुलारी देवी ने इसकी सुचना गोमिया बीडीओ कपिल कुमार को दी। बीडीओ ने मामले पर गंभीरता दिखाई और गोमिया अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना दे ,एम्बुलेंस भेजकर एएनएम नमिता देवी और रेनुका देवी के सहयोग से दोनों को बिरहोर टांड से लाकर गोमिया सामुदायिक भवन में भर्ती कराया।
ईलाज कर रहे डाक्टर रंजन ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है। मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सोरेन गोमिया सीएससी पहुंचे और दोनों की स्थिति की जानकारी ली। इस संबंध में ललिता कुमारी की मां शनिचरी बिरहोरनी ने बतायी की घर के सभी लोग धनरोपनी के लिए खेत गये थे। घर सरिता (भाभी) और उसकी ननद ललिता घर पर थी। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ नही मालूम हैं।
पड़ोस के लोगों ने खेत से आने पर देखा कि दोनों उलटी कर रही थी। इसके बाद एंबुलेंस से दोनों को गोमिया के सरकारी अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि ललिता गोला से डेढ माह पहले अपने भाई और भाभी के घर तुलबुल बिरहोर टांड आयी थी। बतायी कि ललिता को वापस गोला ले जाने आये थे, ललिता घर जाना चाहती थी। लेकिन उसकी भाभी सरिता उसे भेजना नहीं चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई होगी और गुस्से में आकर घर मे रखे चुहा मारने की दवा खाकर जान देने का प्रयास किया।