Bokaro: जिला पुलिस द्वारा शंकर रवानी हत्याकांड से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने न सिर्फ रवानी हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी को धर दबोचा है, बल्कि उसके निशानदेही पर भारी मात्रा में एके 47, कार्बाइन जैसे कई उम्दा किस्म हथियार आदर्श कोआपरेटिव से बरामद किये है। साथ ही 63 पेटी विदेश शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश ने कहा कि पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भारत एकता को ऑपरेटिव के स्टोर से बरामद किया है। वहीं, पुलिस को एक एके 47, एक कार्बाइन और चार पिस्टल और 100 से अधिक ज़िंदा कारतूस भी बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने उक्त स्टोर भारी मात्रा में विदेशी शराब भी जब्त किया है। Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार वीरेंद्र यादव शंकर रवानी हत्याकांड का छठा अभियुक्त है। इसके पहले पुलिस ने राजू दुबे सहित पांच लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आज गिरफ्तार हुए वीरेंद्र यादव से पुलिस को घटना से जुड़े अहम् जानकारियां प्राप्त हुई है। बीएसएल के ऐश पोंड में ठेकेदारी को लेकर हुए इस कांड से जुड़े महत्वपूर्ण बातें पुलिस को पता चली है। जिसके आधार पुलिस आगे का अनुसन्धान कर रही है। वीरेंद्र यादव ने पुलिस को बताया है कि उसने और उसके साथियों ने अवैध शराब निर्माण और वितरण में भी लिप्त थे। Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x