Bokaro: चास नगर निगम ने झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पिछले 48 घंटो में छह अपार्टमेंट को सील कर दिया। सील किये गए यह सभी अपार्टमेंट चीरा चास में स्तिथ है। रेरा के आदेश पर पहली बार हुई इस बड़ी कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप है।चास नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने बताया कि निगम की टीम मजिस्ट्रेट अउरिन्दम डे और सिटी मैनेजर अनूप टोपनो के साथ जाकर सभी अपार्टमेंट को सील की। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) में दायर वाद संख्या Upendra Prasad Versus Raj Buildtech Company Ltd. & others के पारित आदेश से राज बिल्डटेक कंपनी लिमिटेड के द्वारा निर्मित एवं निर्माणाधीन कुल 06 भवनों का सील किया गया।
जिन अपार्टमेंट को सील किया गया उनके नाम गोल्डन कैसल लक्ज़री अपार्टमेंट शारदा एन्क्लेव और माँ सरस्वती प्लाजा, चीरा चास को सोमवार को सील किया गया। मंगलवार को टीम ने गंगा हाइट्स, माँ लक्ष्मी अपार्टमेंट, फेज VII, माँ तारा अपार्टमेंट फेज – IV, माँ दुर्गा अपार्टमेंट, चीरा चास को सील किया गया है।
RERA से खरीदारों को राहत
केंद्र सरकार ने सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को RERA के तहत लाकर फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत दी है। रेरा लागू होने से पहले बिल्डरों द्वारा खरीदारों से की गई धोखाधड़ी के मामले कोर्ट में जाते थे। वर्षों की सुनवाई के बाद खरीदारों को न्याय मिला।