Bokaro: रविवार को बोकारो में प्रतिष्ठित मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। यह बैठक पूर्व महासचिव राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर के सेक्टर चार स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के विद्यापति सभागार में आयोजित की गई, जिसमें परिषद के कई सदस्य उपस्थित हुए।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xनई कार्यकारिणी की मंजूरी
बैठक में महासचिव नीरज चौधरी ने समाज के गणमान्य व्यक्तियों तथा पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में तैयार की गई नई कार्यकारिणी समिति को ध्वनिमत से मंजूरी दी। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जे. पी. चौधरी को परिषद का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा, समरेंद्र झा और दिलीप कुमार झा को उपाध्यक्ष, नीरज चौधरी को महासचिव, मिहिर मोहन ठाकुर को वित्त सचिव, और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में इंद्र कुमार झा, गोविंद कुमार झा, अनिल कुमार झा, और अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामाजिक सशक्तिकरण और बोकारो के शैक्षणिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
निदेशक मंडल का गठन
आमसभा में एक पांच सदस्यीय निदेशक मंडल भी सर्वसम्मति से गठित किया गया, जिसमें राजेंद्र कुमार, कृष्ण चंद्र झा, विजय कुमार झा, अविनाश कुमार झा और सतीश चंद्र झा को शामिल किया गया। निदेशक मंडल को परिषद और मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सुचारू संचालन और प्रबंधन समिति के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा, पूर्व में गठित पांच सदस्यीय वित्तीय जांच समिति को निरस्त कर दिया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नई कार्यकारिणी के गठन के बाद परिवर्तन
महासचिव नीरज चौधरी ने नई कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी पुराने व्हाट्सएप ग्रुप्स को अवैध घोषित करते हुए नए सिरे से अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया, जिसमें महासचिव को मुख्य एडमिन बनाया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अध्यक्ष का संदेश: टीमवर्क से संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष जे. पी. चौधरी ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिथिला सांस्कृतिक परिषद का बोकारो में गौरवमयी इतिहास है, और उनका प्रयास होगा कि टीमवर्क के साथ इस संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। बैठक का संचालन विवेकानंद झा ने किया, और बैठक के अंत में महासचिव नीरज चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया। जल्द ही नई कार्यकारिणी की बैठक में परिषद के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x