Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन अंतर्गत 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होना है। इसको लेकर तैयारियां अपने चरम पर है। 24 मई 2024 को मतदान कर्मियों का दल अपने- अपने मतदान केंद्रों की ईवीएम-वीवीपैट/सामग्री को लेकर रवाना होंगे। मतदान कर्मियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव स्वयं निगरानी कर रही है। मतदान कर्मियों के सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
निर्वाचन से संबंधित सामग्री थैला के साथ मतदान कर्मियों के लिए स्पेशल फूड पैकेट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें टूथब्रश- टूथपेस्ट, साबुन, लस्सी, छांछ, फ्रूटी, चना सत्तू, पानी की बोतल, हेयर ऑयल पाउच आदि दिया जा रहा है।
वहीं, जिले के महिला मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्ति महिला मतदान कर्मियों के लिए उक्त स्पेशल पैकेट के अतिरिक्त स्पेशल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें कंघी, शैंपू पाउच, सेनेटरी नैपकिन, हाजमोला आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।
साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त बोकारो द्वारा महिला मतदान कर्मियों के मनोबल बढ़ाने को लेकर दिए संदेश ” कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगी मैं लगातार, दिलाऊंगी मैं सभी को मताधिकार ” का संदेश संबंधित स्टीकर भी स्पेशल किट बॉक्स पर चस्पा किया गया है।