Hindi News

Bokaro: तेज रफ्तार सवारी गाड़ी पलटी, एक की मौत, कई घायल


Gomia (Bokaro): जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लोधी से गोमिया जा रही यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी कर्माटांड़ के पास तेज रफ्तार के कारण पलट गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी गलत दिशा में चली गई और हादसा हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

इलाज: गंभीर घायलों को रेफर किया गया 

घायलों का प्राथमिक इलाज गोमिया सीएससी में किया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को रांची और बोकारो रेफर किया गया। बाइक सवार ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।

गोमिया के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) महादेव महतो ने इस घटना की पुष्टि की है और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की जानकारी दी है। सवारी गाड़ी में करीब 22 से 25 लोग यात्रा कर रहे थे।

चतरोचट्टी थाना के ऑफिसर इंचार्ज दीपक राणा ने कहा कि मृतक के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। मृतक और घायल व्यक्ति गोमिया इलाके के रहने वाले हैं।

 

 

 

#Bokaro सड़कदुर्घटना #तेजरफ्तार #गोमियाहादसा #यात्रीसुरक्षा #झारखंड


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!