Hindi News

Bokaro: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया निर्देश


Bokaro: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम सोमवार को जिले के दो दिवसीय दौरे पर रही। समिति ने पहले दिन बोकारो परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने किया। मौके पर उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, आयोग के सदस्य केशव महतो, नंद किशोर मेहता, लक्ष्मण यादव एवं सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो व सदस्यों ने क्रमवार शिक्षा विभाग के शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत बच्चों के नामांकन/कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन, समाज कल्याण विभाग में सेविका चयन, भू अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा वितरण, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा – अबुआ आवास, भवन प्रमंडल आदि विभागों से संबंधित विभिन्न मामलों जिसमें आवेदकों द्वारा आयोग को आवेदन समर्पित किया गया था। उसके अनुपालन को लेकर विभागवार चर्चा किया गया।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग द्वारा जिन मामलों पर संज्ञान लिया गया था, उनका अनुपालन संबंधित विभागों द्वारा संतोषजनक रहा। कुछ मामलों में अनुपालन प्रतिवेदन अपूर्ण था। जिसके लिए आयोग अध्यक्ष ने तिथि निर्धारित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अद्यतन प्रतिवेदन आयोग के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व, उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री योगेंद्र प्रसाद महतो को पौधा देकर स्वागत किया। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आयोग द्वारा विभिन्न मामलों में मांगी गई जानकारियों का प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, अपर नगर आयुक्त चास श्री अनंत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलाम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री दिवाकर बैठा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!