Bokaro: झारखण्ड उत्पाद विभाग के इंटेलेजन्स ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को शहर में स्तिथ सरकारी विदेशी शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कुछ सैंपल साथ ले गए और सेल्समेन से पूछताछ की। सिटी सेंटर के शराब दुकानों में काफी देर तक जाँच की गई। इस विशेष उत्पाद टीम को असिस्टेंट सुप्रिटिंडेंट कमिश्नर मनोज कुमार लीड कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य उत्पाद विभाग को बोकारो के सरकारी शराब दुकानों में पानी मिलाकर शराब बेचे जाने और ओवरप्राइसिंग की शिकायत मिल रही थी। जिसपर एक्शन लेते हुए उत्पाद कमिश्नर करण सत्यार्थी ने उत्पाद विभाग के टीम को बोकारो भेजा था। कमिश्नर सत्यार्थी ने कहा कि टीम अपनी फाइंडिंग और रिपोर्ट जमा करेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा था कि शहर के विभिन्न सरकारी दुकानों में जांच के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि सैंपल किया गया शराब नकली है या नहीं। उत्पाद विभाग की तीन टीम सुबह-सुबह बोकारो पहुंच गई और विभिन्न दुकानों के सामने जाकर खड़ी हो गई। दुकान खुलते ही टीम दुकान में प्रवेश करके जाँच की। शराब के सैंपल कलेक्ट कर ली l
बताते चलें कि बोकारो जिले में शराब दुकान में पानी मिलाया हुआ शराब बेचने की शिकायत विभाग को लगातार मिल रही थी। उसके बाद भी स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर मुख्यालय से अलग से टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया।