Bokaro: दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के अंतर्गत आने वाले आद्रा मंडल के डीआरएम मुकेश कुमार गुप्ता गुरुवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे यार्ड अपग्रेडेशन कार्य की प्रगति का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्य में और तेजी लाने पर जोर दिया।
बोकारो के एरिया रेलवे मैनेजर (ARM) विनीत कुमार ने बताया कि बोकारो यार्ड की क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य मालगाड़ी संचालन को सुगम बनाना है। डीआरएम के सुझावों के आधार पर शुक्रवार को विस्तृत सर्वे किया जाएगा, जिसके बाद अपग्रेडेशन कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मालगाड़ियों के बेहतर संचालन से रेलवे की आय बढ़ती है, जिससे यात्री सुविधाओं के विस्तार में मदद मिलती है।
बताया जा रहा कि बोकारो रेलवे स्टेशन (BKSC) के प्लेटफॉर्म विस्तार का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलने पर कार्य शुरू होगा। साथ ही ‘अमृत भारत योजना’ के तहत बोकारो स्टेशन का सौंदर्यीकरण हो रहा है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।


