Bokaro: चास के समीप चाकुलिया ग्राम स्थित इस्कॉन परिसर में लगभग 3000 वर्ग फीट में बीएसएल के सीएसआर के तहत वित्तीय सहयोग से बने बेस किचन का उदघाटन आज 22 जनवरी को निदेशक प्रभारी, राउरकेला स्टील प्लांट सह अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट अतानु भौमिक ने किया।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एनीमिया और कुपोषण का निवारण एक बड़ी चुनौती है और बोकारो जिले के कुछ हिस्से भी इससे प्रभावित हैं। बोकारो स्टील प्लांट की इस पहल से बोकारो जिले के प्रभावित लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। बीएसएल की इस पहल के तहत इस्कॉन के माध्यम से बोकारो जिले के एनीमिया और कुपोषण से प्रभावित इलाकों में प्रतिदिन 500 लाभार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा जिसमे इस्कॉन बेस किचन के दैनिक संचालन के साथ-साथ लाभार्थियों तक भोजन पहुचाने का कार्यभार संभालेगा।
उल्लेखनीय है कि इस्कॉन के पास ऐसी परियोजनाओं को चलाने में विशेषज्ञता हासिल है और देश के विभिन्न हिस्सों में उनके पास पहले से ही ऐसे कई बेस किचन और भोजन वितरण के सेट-अप मौजूद हैं।
अधिशासी निदेशक (वित्त) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (खान) जॉयदीप दासगुप्ता एवं अधिशासी निदेशक (कोलियरी) अनूप कुमार सहित बीएसएल के अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस्कॉन बोकारो चैप्टर के प्रमुख जगन्नाथ प्रभुजी ने निदेशक प्रभारी का स्वागत करते हुए बीएसएल का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।