Bokaro: श्रावणी मास में कांवरियों की सुविधा हेतु बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) द्वारा पिछले ढाई दशकों से बैद्यनाथ धाम (देवघर) के समीप प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया जाता रहा है। इस वर्ष भी बीएसएल के सीएसआर उपक्रम ‘इस्पात संजीवनी’ मेडिकल मोबाइल यूनिट को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने 16 जुलाई को इस्पात भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ फ्लैग-ऑफ समारोह
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी.आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवती, बीजीएच प्रभारी डॉ. बी.बी. करुणामय सहित सीएसआर विभाग, अन्य अधिकारी व बैद्यनाथ सेवा ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे।
बोल-बम के जयघोष के साथ रवाना हुई टीम
श्री तिवारी ने शिविर की तैयारियों, दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। बीजीएच द्वारा उपलब्ध दवाएं, मरहम-पट्टी और प्राथमिक चिकित्सा सामग्रियों के साथ चिकित्साकर्मियों व स्वयंसेवकों की टीम “बोल-बम” के जयघोष के साथ रवाना हुई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x